ICC Women's World Cup 2022: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 278 रनों का लक्ष्य, मिताली,हरमनप्रीत और यास्तिका ने ठोके अर्धशतक
भारतीय टीम ने शनिवार (19 मार्च) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 278 रनों की लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 28 रन…
भारतीय टीम ने शनिवार (19 मार्च) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 278 रनों की लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 28 रन के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद यास्तिका भाटिया और कप्तान मिताली राज ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की।
भाटिया ने 83 गेंदों में छह चौकों की मदद से 59 रन बनाए, वहीं टॉप स्कोरर रही मिताली राज ने 96 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 68 रनों की पारी खेली।
इसके बाद हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर ने ताबड़तोड़ पारियों खेली। हरनमनप्रीत ने 47 गेंदों में छह चौकों की बदौलत नाबाद 57 रन बनाए, वहीं पूरा ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा एलाना किंग ने दो और जेस जोनासेन ने एक विकेट हासिल किया।
#ICCWomensWorldCup - भारत ने बनाए 277 रन#INDvAUS https://t.co/w2OIYgZVmv pic.twitter.com/I80E9UUZii
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 19, 2022