
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार (19 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मिताली ने 96 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
मिताली ने अपने वनडे करियर का 63वां अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वह महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं।
मिताली का इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह 12वां पचास प्लस स्कोर है। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले की बराबरी की है।
मिताली के अलावा यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए।
Most 50+ scores in Women's World Cup :
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) March 19, 2022
12* - Mithali Raj
12 - Debbie Hockley
11 - Charlotte Edwards
9 - Karen Rolton
Mithali equals Hockley's tally at the top inspite of batting in 9 lesser innings.#CWC22 #INDvAUS