ICC Women's World Cup 2025: सोभना मोस्टरी ने ठोका अर्धशतक, बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दिया 179 रनों का लक्ष्य
England Women vs Bangladesh, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में बांग्लादेश ने मंगलवार, 07 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सोभना मोस्टरी की 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 179 रनों…
England Women vs Bangladesh, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में बांग्लादेश ने मंगलवार, 07 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सोभना मोस्टरी की 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने सोभना मोस्टरी (108 गेंदों पर 60 रन), राबिया खान (27 गेंदों पर नाबाद 43 रन), और शर्मिन अख्तर (52 गेंदों पर 30 रन) की पारियों के दम पर 49.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 178 रन बनाए।
बात करें अगर इंग्लिश गेंदबाज़ों की तो सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल बॉलर रहीं जिन्होंने 10 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा चार्ली डीन, एलिस कैप्सी और लिन्से स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए और लॉरेन बेल्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।
यहां से इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 179 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, रितु मोनी, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर, संजीदा एकटर मेघला।