IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दिया 186 रनों का लक्ष्य, अय्यर भी चमके
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के मैदान पर चल रहे चौथे टी-20 मुकाबलें में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शानदार 57 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। यादव ने अपनी पारी में 6 चौके और…
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के मैदान पर चल रहे चौथे टी-20 मुकाबलें में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शानदार 57 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। यादव ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छ्क्के जमाए।
यादव के अलावा श्रेयस अय्यर ने 37 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी शानदार 30 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की टीम अगर आज मुकाबले जीत लेती है तो वो इस 5 मैचों की सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी।
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट, तो वहीं आदिल राशिद, मार्क वुड बेन स्टोक्स और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट चटकाए।