IND vs ENG: भारत ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सूर्यकुमार और गेंदबाजों ने मचाया धमाल
भारत ने गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया…
भारत ने गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन पर रोक दिया।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 23 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। उनके अलावा जेसन रॉय ने 40, जॉनी बेयरस्टो ने 25 और डेविड मलान ने 14 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन और राहुल चाहर तथा हार्दिक पंडया दो-दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।