1st Test: रोहित शर्मा ने खूंटा गाड़ा, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त लेने की कगार पर टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। भारत पहली पारी में अभी भी 26 रन पीछे है। रोहित शर्मा (85) और विराट कोहली (12) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारतीय टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन से आगे खेलने उतरी। दूसरे दिन पहला झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा, जिन्होंने 23 रन की पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा खराब शॉट खेलकर 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों विकेट टॉड मर्फी ने लिए हैं।
पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi