1st Test: रोहित शर्मा ने ठोका एतेहासिक शतक,जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को पहली पारी में दिलाई बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा (118) और रविंद्र…
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा (118) और रविंद्र जडेजा (34) नाबाद रहे।
दूसरे सत्र में विराट कोहली (12) और डेब्यू मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव (8) के रूप में भारत को दो झटके लगे। लेकिन रोहित ने जडेजा के साथ मिलकर फिर पारी को संभाला। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए बतौर कप्तान अपना पहला और कुल नौंवा टेस्ट शतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने एक विकेट हासिल किया है।