रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर 1 टीम बन गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार (17 फरवरी) को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत ने बादशाहत कायम की।
भारत के अब 115 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर खिसकी ऑस्ट्रेलिया की टीम के 111 रेटिंग पॉइंट्स हैं। 106 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि भारत ने पिछले महीने बांग्लादेश को उसकी सरजमीं पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीती थी। दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।
भारत की टीम टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी पहले स्थान पर है औऱ वनडे रैंकिंग में चौथे पर।
India overtakes Australia in the ICC Test Rankings!#BGT #INDvAUS #ICC #WTC pic.twitter.com/ouGvKGbmc7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 17, 2023