एमएस धोनी के बिना टीम इंडिया ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, 14 साल बाद हुआ ऐसा
6 मार्च,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में निदाहास ट्रॉफी का पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के शुरु होते ही एक खास कीर्तिमान बन गया। लाइव स्कोर
14 साल बाद ऐसा हुआ है जब श्रीलंका में लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच के…
6 मार्च,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में निदाहास ट्रॉफी का पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के शुरु होते ही एक खास कीर्तिमान बन गया। लाइव स्कोर
14 साल बाद ऐसा हुआ है जब श्रीलंका में लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच के महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। धोनी ने साल 2004 में डेब्यू किया था और इसके बाद से वह लगातार श्रीलंका में हुई लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत की टीम का हिस्सा थे।
This is the first limited overs international played by India in Sri Lanka without MS Dhoni since his debut in 2004. #SLvIND #NidahasTrophy2018
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 6, 2018
बता दें कि धोनी को इस ट्राई सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।