IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,अर्शदीप सिंह ने किया डेब्यू
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में हैरी ब्रूक…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में हैरी ब्रूक को मौका मिला है।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 9 में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच छह मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Here Is The Playing XI Of Both The Teams!#ENGvIND #IndianCricket #RohitSharma #JosButtler pic.twitter.com/GrkDVqIiUm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 7, 2022