यू-19 एशिया कप में बांग्लादेश को हरा भारत ने जीता खिताब
कोलंबो, 14 सितम्बर | भारत ने शनिवार को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले फाइनल मैच में बांग्लादेश को छह रनों से मात देते हुए अंडर-19 एशिया कर का खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान ध्रूव जुरेल के 33…
Advertisement
indian cricket
कोलंबो, 14 सितम्बर | भारत ने शनिवार को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले फाइनल मैच में बांग्लादेश को छह रनों से मात देते हुए अंडर-19 एशिया कर का खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान ध्रूव जुरेल के 33 रनों के दम पर किसी तरह 106 रन बनाए थे।
बांग्लादेश की टीम 101 रनों पर ही ऑल आउट होकर मैच हार गई। भारत के लिए अर्थव अंकोलेकर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए अकबर अली ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।
Read Full News: यू-19 एशिया कप में बांग्लादेश को हरा भारत ने जीता खिताब