भारत औऱ आयरलैंड के बीच डबलिन में खेला जा रहा पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश के खलल के बाद आखिरकार शुरू होने वाला है। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरूआत 11.20 पर होगी। मैच में ओवरों की संख्या घटा दी गई है। 12-12 ओवर का मैच होगा और पावरप्ले एक से चार ओवर तक। गेंदबाजी में तीन गेंदबाज़ दो और दो गेंदबाज़ तीन-तीन ओवर करेंगे। वहीं इनिंग्स ब्रेक 10 मिनट का होगा।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारत के लिए उमरान मलिक, वहीं आयरलैंड के लिए कोनोर ओल्फर्ट डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या,दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल,आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट
Play to start at 11.20 PM IST
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
Live - https://t.co/Uo63VIRHfb #IREvIND https://t.co/ArmtUlaYab