इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W 1st ODI) महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 117 बॉल पर 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
मंधाना ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों के खिलाफ अपनी इनिंग में 12 चौके और एक छक्का ठोका। उनके अलावा दीप्ति शर्मा (37) और पूजा वस्त्राकर (31) ने भी अहम पारियां खेली जिसके दम पर टीम का स्कोर 50 ओवर में 265 रन तक पहुंच गया।
साउथ अफ्रीका के लिए अयाबाँगा खाका सबसे सफल गेंदबाज़ी रही जिन्होने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मसबत क्लास ने 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। एनेरी डर्कसेन, नॉनकुलुलेको म्लाबा और नोंदुमिसो शंगसे ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 266 रन बनाने होंगे।
Smriti Mandhana With A Fantastic Hundred
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 16, 2024
Live #INDvSA Score @ https://t.co/lpjRx82Hy4 pic.twitter.com/TgiKoYeUuo