इंडियन टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने रविवार (16 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 117 बॉल पर 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसके दम पर अब वो दिग्गजों की एक बड़ी लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
दरअसल, मंधाना ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों के खिलाफ अपनी इनिंग में 12 चौके और एक छक्का ठोककर 117 रन बनाए और इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 हजार रन पूरे करने वाली कुछ चुनिंदा महिला खिलाड़ियों में से एक बन गईं हैं। आपको बता दें कि अब तक सिर्फ दुनिया की 6 ही महिला खिलाड़ी ऐसी हैं जो ये कारनाम कर पाई हैं। स्मृति मंधाना के अलावा सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान बल्लेबाज़ मिताली राज ने ही ऐसा किया है।
Female Cricketers with 7000+ International runs
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 16, 2024
1. Mithali Raj 10868 runs
2. Charlotte Edwards 10273 runs
3. Suzie Bates 9904
4. Stafanie Taylor 8940
5. Meg Lanning 8352
6. Smriti Mandhana 7000* runs#CricketTwitter #INDvSA pic.twitter.com/gqEaCegQCv
बात करें अगर भारत-साउथ अफ्रीका मैच की तो स्मृति मंधाना के शतक के अलावा दीप्ति शर्मा (37) और पूजा वस्त्राकर (31) ने भी टीम के लिए अहम पारियां खेली जिसके दम पर टीम का स्कोर 50 ओवर में 265 रन तक पहुंच गया।
साउथ अफ्रीका के लिए अयाबाँगा खाका सबसे सफल गेंदबाज़ी रही जिन्होने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मसबत क्लास ने 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। एनेरी डर्कसेन, नॉनकुलुलेको म्लाबा और नोंदुमिसो शंगसे ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 266 रन बनाने होंगे।