Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 270 रन का लक्ष्य, इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य कर दिया। बता दें कि बारिश के खलल के कारण ओवर की संख्या घटकार 47 ओवर पारी कर…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य कर दिया। बता दें कि बारिश के खलल के कारण ओवर की संख्या घटकार 47 ओवर पारी कर दी गई थी।
भारत के लिए अमनजोत कौर ने 57 रन, दीप्ति शर्मा ने 53 रन, हरलीन देओल ने 48 रन और प्रतिका रावल ने 37 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए नोका राणावीरा ने 4 विकेट, उदेशिका प्रबोधनी ने 2 विकेट अचिनि कुलसूर्य और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमें इस प्रकार है
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अट्टापट्टू(कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।