1st ODI: जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्रकार ने जड़े पचासे, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 283 रनों का लक्ष्य
जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्रकार के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का…
जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्रकार के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारत के लिए टॉप स्कोरर रही जेमिमा ने 77 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। वहीं पूजा ने 46 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 64 गेंदों में 49 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए।
एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट, डार्सी ब्राउन, मेगन स्कट, एलाना किंग औऱ एनाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट लिया।