बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी पुष्टि की है। दूसरे वनडे मैच के दूसरे वर के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। इसके बाद वह भारतीय पारी की शुरूआत करने भी नहीं आए थे और रोहित की जगह शिखर धवन के साथ विराट कोहली भारतीय पारी के शुरूआत करने उतरे थे।
अंगूठे में टांके लगने के बावजूद रोहित नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और भारत को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था। रोहित ने 28 गेंदों तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी।
रोहित अब वापस भारत लौटेंगे, जिससे उनपर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
राहुल ने मैच के बाद कहा, “ रोहित निश्चित रूप से अगला मैच नहीं खेल पाएंगे औऱ वापस मुंबई लौटेंगे और वहां किसी विशेषज्ञ से सलाह लेगें, जिसके बाद तय होगा कि वह टेस्ट सीरीज के लिए लौटेंगे या नहीं। यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।