चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में गुजरात पहले नंबर पर और चेन्नई नौंवे नंबर पर है।
गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुई है। वहीं चेन्नई में चार बदलाव देखने को मिले हैं। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और महीश थीक्षना की जगह एन जगदीनशन,प्रशांत सोलंकी, मिचेल सैंटनर और मथीशा पथिराना को मौका मिला है। बता दें कि पथिराना का गेंदबाजी एक्शन लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है।
टीमें:
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एन जगदीशन, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी