IPL 2022: मोइन अली के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 155 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार (9 अप्रैल) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही औऱ पावरप्ले के अंदर 36 रन के कुल स्कोर पर रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद अंबाती रायडू और मोइन अली ने 62 रनों की साझेदारी की। मोइन ने 35 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, वहीं अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 27 रन बनाए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया।
वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो-दो, वहीं भुवनेश्वर कुमार और मार्को यान्सेन और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट हासिल किया।