IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन ने ठोका तूफानी पचास, पंजाब ने गुजरात को दिया 190 रनों का लक्ष्य

लियाम लिविंगस्टोन के तूफानी अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया है। लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में सात चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने 35 रन, जितेश शर्मा ने 23 रन और राहुल चाहर ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली।
गुजरात के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा दर्शन नालकंडे ने दो विकेट, वहीं मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।