IPL 2022: हैदराबाद ने आरसीबी को 68 रनों पर किया ढेर, नटराजन-यान्सेन ने बरपाया कहर
टी नटराजन और मार्को यान्सेन की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बौंगलोर को 61.1 ओवर में सिर्फ 68 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। यह आईपीएल में बैंगलोर का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है।…
टी नटराजन और मार्को यान्सेन की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बौंगलोर को 61.1 ओवर में सिर्फ 68 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। यह आईपीएल में बैंगलोर का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। बैंगलोर के 9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम शुरूआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में यान्सेन ने फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को पवेलियन भेज दिया। इन तीन झटकों से बैंगलोर की टीम उभर नहीं सकी और थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे।
बैंगलोर के लिए सुयश प्रभुदेसाई ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए, इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए नटराजन और यान्सेन ने तीन-तीन विकेट, वहीं जगदीशा सुचित ने दो, उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमारन ने एक-एक विकेट चटकाया।