IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का पंजा, बैंगलोर के खिलाफ 9 विकेट से जीता मैच
आईपीएल का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने नौ विकेट से जीत लिया है।
इस मैच में SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद बैंगलोर के बल्लेबाज़ों का…
आईपीएल का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने नौ विकेट से जीत लिया है।
इस मैच में SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद बैंगलोर के बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो देखने को मिला। हैदराबाद के गेंदबाज़ों के सामने आरसीबी की पूरी टीम महज़ 68 रनों पर ही सिमट गई।
आरसीबी की टीम के नौ खिलाड़ी दो अंकों का स्कोर तक में बनाने में नाकाम रहें, वहीं तीन खिलाड़ी तो शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौटे। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन सुयश प्रभुदेसाई के बल्ले से निकले जिन्होंने 15 रनों की पारी खेली। स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए।
What a huge win for SRH!
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #SRHvRCB #SunrisersHyderabad pic.twitter.com/zgsJdtbeL9— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 23, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और टी नटराजन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, वहीं जगदीश सुचित को दो और उमरान के साथ भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया।
69 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑरेंज आर्मी के युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में 47 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 16 रन बनाए। मैच के अंतिम पलो में बल्लेबाज़ी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने टारगेट को चेज करने में 7 रनों का योगदान किया। आरसीबी के लिए एकलौता विकेट हर्षल पटेल ने हासिल किया।