IPL 2022: आरसीबी ने खोला जीत का खाता, कोलकाता को 3 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को डीवाई पाटिल स्टेडिय में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस सीजन में बैंगलोर ने जीत का खाता खोल लिया है। कोलकाता के 128 रनों के जवाब में बैंगलोर की टीम…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को डीवाई पाटिल स्टेडिय में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस सीजन में बैंगलोर ने जीत का खाता खोल लिया है। कोलकाता के 128 रनों के जवाब में बैंगलोर की टीम ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। बैंगलोर के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 रन और शहबाज नदींम ने 27 रन की पारी खेली।
कोलकाता के लिए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा उमेश यादव ने दो, वहीं सुनील नारायण ने वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 18.5 ओवरों में 128 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली।
बैंगलोर के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा आकाशदीप ने तीन विकेट, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।