IPL 2023: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स (MI) आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है। आईपीएल 2023 में मुंबई के इस बेहतरीन प्रदर्शन में कई खिलाड़ियों का हाथ रहा है। जिसमें से एक नाम तिलक वर्मा का भी हैं। तिलक पिछले सीजन से मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
उन्होंने जिओ सिनेमा पर बात करते हुए बताया कि वह सुरेश रैना की तरह बनना चाहते थे। उन्होंने कहा कि "मैं सुरेश रैना से पहली बार CL T20 में मिला था जब मैं एक बॉल बॉय था, मैं हमेशा उनके जैसा बनना चाहता था और जब मैं उनसे पिछले साल मिला तो मैंने उनसे यह बात कही, उन्होंने मुझे बहुत सलाह दी और इससे मुझे बहुत मदद मिली अब वह हर मैच के बाद मुझे मैसेज करते है, यह बहुत अच्छा लगता है।"
उन्होंने रोहित शर्मा और कोरोन पोलार्ड की भी तारीफ करते हुए कहा कि "रोहित भाई और पोली ने पंजाब के खिलाफ हार के बाद मेरी बहुत मदद की, उन्होंने कई स्किल बताए जो खेल को फिनिश करने में मददगार होंगे जो कि आने वाले खेलों में मेरे लिए बहुत अच्छा था, खासकर मोहाली में उसी टीम के खिलाफ"।