IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने आखिरी हफ्ते में है। इसके बाद भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। वहीं, डब्लूटीसी फाइनल के बाद जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए अब तक कोई शिड्यूल या स्क्वाड नहीं जारी किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टी20 सीरीज से कई अनुभवी खिलाड़ियों की छुटी हो सकती है।
इसी बीच पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस दौरे के लिए विराट को खिलाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 'आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बाद विराट कोहली वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मेरी टी20 टीम में होंगे।'
बता दे कि विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने 14 मैच में 53.25 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं।