IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार यानी आज दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। यह मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) एक्सपर्ट के तौर पर स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ेंगे। दरअसल, आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी। वहीं, कप्तान प्लेसिस भी अपने देश साउथ अफ्रीका वापस लौट चुके हैं।
लेकिन आज के मैच के लिए वह टेलीपोर्ट के जरिए स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल से जुड़ेंगे। इससे पहले आईपीएल 2023 के शुरुआत में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी ऑस्ट्रेलिया में रहते कुछ इसी तरह स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े थे।
I’m joining @StarSportsIndia team to be LIVE on #JindalPanther #CricketLive on the 26th & 28th of May, just before the two biggest games of the season - Qualifier 2 and the Final of #IPL2023.
— Faf Du Plessis (@faf1307) May 25, 2023
Thank you for having me, @starsportsindia #IPLOnStar #BetterTogether pic.twitter.com/QWuRJ6l3Kw
बता दे गुजरात और मुंबई के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। जहां उसका सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।