IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) की टीम एक बार भी बिना ट्रॉफी जीते इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गई है। आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। सलामी बल्लेबजा विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम का प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचना निराशाजनक है। दोनों बल्लेबाजों ने इस आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं।
फाफ डू प्लेसिस ने 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 730 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 53.25 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए हैं। आइए जानते है कब-कब किन दो खिलाड़ियों ने एक ही सीजन में एक ही टीम के लिए 600 से ज्यादा रन बनाए।
आईपीएल सीज़न में एक ही टीम के लिए 600+ रन बनाने वाले दो खिलाड़ी:
2013 में RCB के लिए ( विराट कोहली और क्रिस गेल)
2016 में RCB के लिए (विराट कोहली और एबीडी)
2021 में CSK के लिए (फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़)
2023 में RCB के लिए (विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस)