लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाल ही में जहीर खान (Zaheer Khan) को आईपीएल 2024 के लिए टीम का मेंटर बनाया है। आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर के जानें के बाद से यह पद खाली था। वहीं अब एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) ने यह भी पुष्टि कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) टूर्नामेंट के आगामी सीजन में उनकी टीम के हेड कोच के रूप में बने रहेंगे।
संजीव गोयनका ने कहा कि, "पता ही नहीं चलता कि किस तरफ क्या हो जाए. निश्चित रूप से कोच (जस्टिन लैंगर) बने रहेंगे, लांस क्लूसनर (असिस्टेंस कोच), जोंटी रोड्स (फील्डिंग कोच) भी बने रहेंगे। हम मोर्ने मोर्कल और गौतम गंभीर के लिए बहुत खुश हैं, बहुत खुश हैं कि वे नेशनल टीम में शामिल हो गए हैं।"
लखनऊ ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2022 में किया था। उन्होंने 2022 और 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि 2024 में वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे। एलएसजी मालिक और केएल राहुल के बीच हाल ही में हुई मुलाकात ने विकेटकीपर-बल्लेबाजों के फ्रेंचाइजी से बाहर होने की बढ़ती अफवाहों को भी दबा दिया है।