सेमीफाइनल में विराट कोहली हुए फ्लॉप, वर्ल्ड कप नॉक आउट मैचों में बनाया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड
10 जुलाई। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने अपने तीन विकेट पांच रनों पर ही खो दिए हैं।
भारत ने रोहित शर्मा (1), कप्तान विराट कोहली (1) और लोकेश राहुल (1) के…
10 जुलाई। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने अपने तीन विकेट पांच रनों पर ही खो दिए हैं।
भारत ने रोहित शर्मा (1), कप्तान विराट कोहली (1) और लोकेश राहुल (1) के विकेट और दिनेश कार्तिक (6) के विकेट खो दिए हैं।
रोहित, दिनेश और राहुल को मैट हेनरी ने और कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। ये खबर लिखे जाने तक हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की है औऱ अबतक पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हो गई है।
Virat Kohli in World Cup semifinals:
9 vs Pak, 2011 - out to Wahab
1 vs Aus, 2015 - out to Johnson
1 vs NZ, 2019 - out to Boult
All dismissals to left-arm pacers!
Also in 2017 CT final, he was out to Amir. #IndvNZ #CWC19— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) July 10, 2019