भारत के कार्यवाहक कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने पहली पारी में 68 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पिछले साल शुरू ही इस सीरीज में अब तक बुमराह 21 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैच की सीरीज में 19 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ एक स्पिनर हैं। लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते ने 1959 में खेली गई पांच मैचों की सीरीज में 17 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट (खिलाड़ी, सीजन, मैच, विकेट, औसत, प्रति ओवर औसत रन):
जसप्रीत बुमराह 2021/22 5 21 21.09 2.60
भुवनेश्वर कुमार 2014 5 19 26.63 2.92
जहीर खान 2007 3 18 20.33 2.68
इशांत शर्मा 2018 5 18 24.27 2.89
सुभाष गुप्ते 1959 5 17 34.64 2.94