वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए जेरोम जयरत्ने
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए जेरोम जयरत्ने (Jerome Jayaratne) को टीम मैनेजर नियुक्त किया है। एसएलसी ने एक बयान में कहा कि टीम मैनेजर के रूप में उनकी नियुक्ति अंतरिम आधार पर की गई है। जयरत्ने को अशंता डी मेल की जगह टीम का…
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए जेरोम जयरत्ने (Jerome Jayaratne) को टीम मैनेजर नियुक्त किया है। एसएलसी ने एक बयान में कहा कि टीम मैनेजर के रूप में उनकी नियुक्ति अंतरिम आधार पर की गई है। जयरत्ने को अशंता डी मेल की जगह टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। अशंता ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जयरत्ने इसस पहले एसएलसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही वह टीम के अंतरित कोच भी रह चुके हैं।
श्रीलंका को हाल में इंग्लैंड से सीरीज में 0-2 से हार मिली है जबकि विंडीज की टीम को बांग्लादेश से वनडे में 0-3 से हार मिली है।