इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास कुमार संगाकारा और एलिस्टर कुक का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर उनसे आगे निकलने का मौका है। अगर वो श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ 342 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के तौर पर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा को पछाड़ सकते हैं जो रूट
जो रूट के पास श्रीलंका के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट में 342 रन बनाकर एलिस्टर कुक और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों से आगे निकलने का बड़ा मौका है। टेस्ट फॉर्मेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 12131 रन के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं।
इस लिस्ट में एलिस्टर कुक 12472 रन और कुमार संगाकारा 12400 रन के साथ उनसे ऊपर पांचवें और छठे पायदान पर हैं। अगर रूट 342 रन और बना लेते हैं तो वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर इन दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे।
नोट - जो रूट के लॉर्ड्स टेस्ट (इंग्लैंड बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट) के रन इसमें शामिल नहीं किये गए हैं।