IPL 2023 के ऑक्शन में शामिल होंगे जो रूट, आजतक नहीं खेला है 1 भी मैच
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। बता दें कि रूट आजतक आईपीएल में नहीं खेले हैं। रूट आखिरी बार आईपीएल 2018 में ऑक्शन में शामिल हुए थे। उस ऑक्शन में किसी टीम…
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। बता दें कि रूट आजतक आईपीएल में नहीं खेले हैं। रूट आखिरी बार आईपीएल 2018 में ऑक्शन में शामिल हुए थे। उस ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था।
2019 से रूट ने इंग्लैंड के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वह 2021 और 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे। बता दें कि रूट ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने 49.8 की औसत और 146.47.की स्ट्राईक रेट से 249 रन बनाए थे।
टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी के चलते उन्हें कई बार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में आराम दिया जाता था। लेकिन इस साल अप्रैल में वह टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं।