राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हेड कोच का अपना पद छोड़ देंगे। उनकी जगह लेने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं अब फील्डिंग कोच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) भारत के अगले फील्डिंग कोच बन सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज फील्डर रोड्स को अभी तक कोई औपचारिक संपर्क नहीं मिला है, लेकिन उनका नाम सबसे आगे चल रहा है। जुलाई से नई कोचिंग टीम कार्यभार संभालेगी। बीसीसीआई इस महीने के अंत से पहले नए हेड कोच की नियुक्ति की घोषणा करेगा और माना जा रहा है कि गौतम गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह ले सकते हैं। रोड्स टी दिलीप की जगह ले सकते है जो वर्तमान में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं।
The greatest fielder in the history of cricket, Jonty Rhodes might become India's next fielding coach!#T20WorldCup #India #Cricket #SouthAfrica pic.twitter.com/L8uLQZlAI7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 17, 2024
रोड्स वर्तमान में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच हैं। इससे पहले, उन्होंने नौ साल तक मुंबई इंडियंस में इसी पद पर काम किया था। एलएसजी में, उन्होंने गंभीर के साथ भी काम किया, जब गंभीर टीम मेंटर थे। 54 वर्षीय यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को अंदर से जानता है।