आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रही। भारत और USA से हारकर टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी। वहीं टीम के टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने टीम के इतनी जल्दी बाहर हो जानें पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार गैरी कर्स्टन ने कहा कि, "पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है. वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है। वे एक दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं, हर कोई अलग हो गया है। मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी। अगर हमें दुनिया में प्रतिस्पर्धा करनी है तो हमें अपनी फिटनेस और स्किल्स में सुधार करना होगा और एकजुट होना होगा। हम फिटनेस के मामले में बहुत पीछे हैं। केवल वही खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे जो अपनी फिटनेस में सुधार करना चाहते हैं।"
Pakistan coach Gary Kirsten shocking statement:
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 17, 2024
"There's no unity in Pakistan team, They call it a team, but it isn't a team. They aren't supporting each other; everyone is separated, left and right. I've worked with many teams, but I've never seen such a situation"
[via Geo… pic.twitter.com/OSYfQODPvH
Gary Kirsten told players "If we want to compete in the world, we have to improve our fitness and skills and be united. We are way behind in terms of fitness! Only the players who want to improve on their fitness will remain in the team"
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 17, 2024
[via Geo News] #T20WorldCup pic.twitter.com/up84Uj4fjm