आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 39वां मैच जो न्यूज़ीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जाना है, वहां बारिश के कारण टॉस में देरी होगी। आपको बता दे की दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
दोनों टीमें ग्रुप C में है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड टीम की बात करें तो उन्होंने ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेले है जिसमें से उन्हें एक में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं असद वाला की कप्तानी वाली पापुआ न्यू गिनी की बात की जाए तो उन्होंने 3 मैच खेले है और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें चाहेंगी की आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट से विदा ले। हालांकि मैदान पर हो रही बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी होगी।
The toss between New Zealand and Papua New Guinea has been delayed due to rain #T20WorldCup | #NZvPNG | https://t.co/haAstLpaox pic.twitter.com/tpL2B2W3Vk
— ICC (@ICC) June 17, 2024