साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, कागिसो रबाडा आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा बाएं टखने में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाले दो टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। यह दोनों मुकाबले ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।
वर्कलोड मैनजमेंट…
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा बाएं टखने में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाले दो टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। यह दोनों मुकाबले ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।
वर्कलोड मैनजमेंट के चलते साउथ अफ्रीका ने रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेली गई सीरीज में आराम दिया था। टी-20 सीरीज में उनकी वापसी हुई है, पहले दो मैच में वह सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके। चोट के कारण वह तीसरा टी-20 नहीं खेल पाए थे।
3 और 5 अगस्त को होने वाले दो टी-20 मैचों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा।