11 मार्च,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड केन विलियमसन को सोमवार (11 मार्च) को मैच के दौरान स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।
तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान विलियमसन के कंधे पर चोट लगी थी। इसके बाद वो तीसरे दिन औऱ चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान फीजियो उनकी मदद के लिए कई बार मैदान पल आया। लेकिन आउट होने के बाद विलियमसन को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के दोहरे शतक के दम पर 221 रनों की लीड हासिल की, लेकिन विलियमसन दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह टिम साउदी ने टीम की कप्तानी की। अब देखना होगा कि पांचवें और आखिरी दिन विलियमसन मैदान पर उतरते हैं या नहीं।
Injury update: Kane Williamson has left the ground to have precautionary scans on his left shoulder which he injured while fielding yesterday.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 11, 2019