केएल राहुल ने मचाया धमाल, लगाया आईपीएल 2020 का पहला शतक
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को आईपीएल-13 का पहला शतक जमाया। राहुल ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक जमाया। राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और…
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को आईपीएल-13 का पहला शतक जमाया। राहुल ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक जमाया। राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए।
यह राहुल के आईपीएल करियर का दूसरा शतक है। राहुल ने 2019 में अपना पहला आईपीएल शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमाया था।
राहुल से पहले इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल के नाम था। मंयक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रन बनाए थे। राहुल को इस पारी में विराट कोहली ने दो जीवनदान दिए।