
3 जुलाई। मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी-20 में कुलदीप यादव ने कहर बरपाया और 5 विकेट लेकर इंग्लैंड बल्लेबाजों की बोलती बंद दी। इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए।
कुलदीप यादव ने जोस बटलर, जो रूट, इयोन मोर्गन, एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो को एक के बाद एक आउट कर मैच में इंग्लैंड की पकड़ कमजोर कर दी। स्कोरकार्ड
कुलदीप यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के ऐसे एक मात्र गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार 2 गेंद पर 2 बल्लेबाजों को डक रन पर स्टंप आउट करने का कमाल कर दिखाया हो।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इसके अलावा कुलदीप यादव भारत के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव से पहले ऐसा कारनामा भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने किया है।
Kuldeep Yadav is the first bowler to get two batsmen stumped for ducks off successive deliveries in T20Is. #EngvInd
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 3, 2018