क्वेना मफाका ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बने
साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मफाका साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र मे टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
मफाका ने 18 साल 270 दिन की उम्र में…
साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मफाका साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र मे टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
मफाका ने 18 साल 270 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया है। उन्होंने पॉल एडम्स का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ गेकेबरहा में टेस्ट डेब्यू किया था औऱ उस समय उनकी उम्र 18 साल 340 दिन थी।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
18 वर्ष, 270 दिन - क्वेना मफाका बनाम पाकिस्तान, केप टाउन, 2025
18 वर्ष, 340 दिन - पॉल एडम्स बनाम इंग्लैंड, गेकेबरहा, 1995
19 वर्ष, 1 दिन - आर्थर ओचसे बनाम इंग्लैंड, गेकेबरहा, 1889
19 वर्ष, 28 दिन - डांटे पार्किन बनाम इंग्लैंड, केप टाउन, 1892
19 वर्ष, 48 दिन - विलियम शेल्डर्स बनाम इंग्लैंड, केप टाउन, 1899
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे है। मफाका को टीम में कोर्बिन बॉश की जगह मौका मिला। इसके अलावा टोनी डी जॉर्जी और डैन पीटरसन की जगह वियान मुल्डर और केशव महाराज को मौका मिला है।