कोरोना के कारण लंकाशायर क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की मौत

David Hodgkiss
लंदन, 31 मार्च | लंकाशायर क्रिकेट क्लब के चेयरमैन डेविड हॉजकिस की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। वह 71 साल के थे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वह करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे। वह 1998 में इससे जुड़े थे और अप्रैल 2017 इसके चेयरमैन बने थे। वे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन के तौर पर भी कार्यरत थे।
क्लब ने एक बयान में कहा, " उनके परिवार की ओर से सही समय पर एक बयान जारी किया जाएगा। लेकिन हमारी सच्ची संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है। डेविड के परिवार के साथ-साथ लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए ये भी ये बड़े दुख का कारण है।"
लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने कहा, " अपने महान दोस्त को खोकर मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं।"
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi