क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की घोषणा, कोरोना वायरस के कारण नहीं कटेगी खिलाड़ियों की सैलरी

South Africa Cricket Team
केपटाउन, 31 मार्च | क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के सैलरी में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य के सैलरी के बारे में सोचना होगा।
फॉल ने कहा, "हमारे पास बजट के हिसाब का पैसा है। यह केंद्रीयकरण वाला तंत्र है और राष्ट्रीय टीम तथा फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों के लिए बजट है। इस समय इस सीजन के लिए हमारे पास पर्याप्त बजट है।"
उन्होंने कहा, "लेकिन लंबे समय में, इस स्थिति से निकलने के बाद हमें हालात और आर्थिक स्थिति को देखना होगा। हमारी स्थिति में मैं किसी भी खिलाड़ी को इस सीजन बिना सैलरी के नहीं देखता, लेकिन इसके आगे हो सकता है कि खिलाड़ियों को कम सैलरी मिले।"
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi