विजय हजारे ट्रॉफी: वड़ोदरा, अलुर में खेले जाने वाले मैच इस कारण हुए रद्द

VIJAY HAZARE
नई दिल्ली, 24 सितम्बर | वडोदरा और बेंगलुरू के पास अलुर में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के कुल छह मैच मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए। भारत के घरेलू सत्र के वनडे टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से हो रही है।
वडोदरा में दिल्ली बनाम विदर्भ, महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा बनाम ओडिशा के मैच होने थे जो मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए।
वहीं, अलुर में मुंबई और सौराष्ट्र, आंध्र प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ और हैदराबाद बनाम कर्नाटक के मैच होने थे। यह तीनों मैच भी मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए।
इन सभी मैचों में टॉस तक नहीं हो सका।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi