RECORD: जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने मिलकर इंग्लैंड के लिए बनाया वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड
8 जून। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के दोनों ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 101 रन की साझेदारी कर ली है। स्कोरकार्ड
एक तरफ जहां जेसन रॉय़ 59 रन पर बल्लेबाजी कर…
8 जून। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के दोनों ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 101 रन की साझेदारी कर ली है। स्कोरकार्ड
एक तरफ जहां जेसन रॉय़ 59 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो वनडे में सबसे ज्यादा दफा 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाले ओपनिंग जोड़ी बन गई है।
Most 50-plus opening stand for England in ODIs:
15 - Jason Roy/Jonny Bairstow*
15 - Ian Bell/Alastair Cook
12 - Nick Knight/Marcus Trescothick #ENGvBAN— Umang Pabari (@UPStatsman) June 8, 2019
इसके अलावा दोनों ने 8वीं दफा 100 रन की पार्टनरशिप इंग्लैंड के लिए करने का कमाल कर दिखाया है।
Most century stands for England in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 8, 2019
11 - Eoin Morgan/Joe Root
8 - Jason Roy/Jonny Bairstow*
7 - Joe Root/Jason Roy#ENGvBAN