NZ vs BAN: डेवोन कॉनवे-जिमी नीशम के दम पर न्यूजीलैंड ने 164 रनों से जीता तीसरा वनडे,बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (26 मार्च) को वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 164 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। 319 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवरों में…
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (26 मार्च) को वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 164 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। 319 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवरों में सिर्फ 154 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉनवे (126) और डेरली मिचेल (नाबा0 100) के शानदार शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए रूबेल हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान,तस्कीन अहमद,सौम्य सरकार ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी जिमी नीशम और मैट हेनरी की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा नाबाद 76 रनों की पारी खेली। टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक भी नहीं छू पाए।
नीशम ने 27 रन देकर 5 विकेट, और हेनरी ने 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा काइल जैमीसन के खाते में भी 1 विकेट आया।