विराट कोहली ने तोड़ा ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड,बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचे
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी पारी में 41वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया। कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कोहली वनडे में बतौर भारतीय कप्तान…
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी पारी में 41वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया। कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कोहली वनडे में बतौर भारतीय कप्तान 94वां मैच खेल रहे हैं और उनके 5425 रन (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं। वहीं स्मिथ ने 150 वनडे में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए 38.96 की औसत से 5416 रन बनाए थे।
बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब कोहली से आगे रिकी पोंटिंग (8497), एमएस धोनी (6641),स्टीफन फ्लेमिंग (6295) औऱ अर्जुना राणातुंगा (5608) ही हैं।
बता दें कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार दूसरा 50 प्लस स्कोर बना दिया है।