लगातार हार से निराश कोहली ने कहा, बुरी हार मिली, अब हमारे पास टूर्नामेंट में बचने के लिए आखिरी मौका
31 मार्च। जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 118 रन…
31 मार्च। जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 118 रन से करारी शिकस्त दी।
रनों के लिहाज से बेंगलोर की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है। वहीं इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
हार के बाद कप्तान कोहली ने सीधे तौर पर कहा कि अब हमारे पास टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आखिरी मौका है। हमें यहां से अब हर मैच जीतने होंगे। अब बैंगलोर की टीम अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलने वाली है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अबतक अपने तीनों में हार चूकी है।