IPL 2019: धोनी के धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर CSK ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 176 रनों का टारगेट
31 मार्च। धोनी की शानदार (75) नाबाद रन के बदौलत सीएसके की टीम ने आईपीएल 2019 के 12वें मैच में रजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। स्कोरकार्ड
धोनी ने 46 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। अपनी पारी में धोनी ने 4 चौके और…
31 मार्च। धोनी की शानदार (75) नाबाद रन के बदौलत सीएसके की टीम ने आईपीएल 2019 के 12वें मैच में रजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। स्कोरकार्ड
धोनी ने 46 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। अपनी पारी में धोनी ने 4 चौके और 4 छक्के जमाए।
धोनी के अलावा सुरेश रैना ने 36 रन बनाए तो वहीं ड्वेन ब्रावो (27) ने आखिरी समय में धोनी के साथ मिलकर तेजी से रन बनाकर सीएसके की टीम को 175 रन बनानें में खास भूमिका निभाई।
धोनी ने अपने आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक जमाया। धोनी ने पहले रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं ब्रावो के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप कर सीएसके की टीम को बिखेरने से बचा दिया। स्कोरकार्ड
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट और धवल कुलकर्णा के खाते में 1 विकेट आए। इसके साथ- साथ बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट को 1- 1 विकेट मिला।