CWC19: मोहम्मद सैफुद्यीन की सटीक यॉर्कर पर बोल्ड हुए कोहली, अर्धशतक के चूके
28 मई। विराट कोहली 47 रन बनाकर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्यीन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए हैं भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा। कोहली ने अपनी पारी में 46 गेंद का सामना किया और 5 खूबसूरत चौके जमाए।
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा 19 रन और…
28 मई। विराट कोहली 47 रन बनाकर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्यीन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए हैं भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा। कोहली ने अपनी पारी में 46 गेंद का सामना किया और 5 खूबसूरत चौके जमाए।
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा 19 रन और शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम वार्म अप मैच में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से हार चूकी है। ऐसे में ये देखना होगा कि इस मैच में जीत हासिल कर पाती है या नहीं।
विजय शंकर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए हैं तो वहीं केएल राहुल एक बार फिर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं।